(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… आदर्श नगर पंचायत देवा में रमजान शरीफ और होली त्यौहार के मौके पर भी खराब पड़ी मिनी पानी टंकी सही नहीं कराई गई। इससे रोजदारों के साथ दूसरे लोगों को काफी परेशानी रही है। यहीं नहीं मिनी टंकी मे लगी मोटर, बिजली बोर्ड और टोंटी रातों-रात गायब कर दी गई है। वहीं नगर पंचायत चैयरमैन हारून वारसी पेयजल समस्या से बेखबर है। आरोप है कि इस टंकी को लेकर चेयरमैन हारून वारसी स्थानीय लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं, क्यूंकि ये टंकी पूर्व चेयरमैन ने लगवाई थी। देवा आदर्श नगर पंचायत के मोहल्ला हुज्जाजी दो पश्चिम में पूर्व चेयरमैन साहब आलम वारसी द्वारा मिनी टंकी लगवाई गई थी, ताकि त्योहारों और दूसरे मौकों पर लोगों को पानी की समस्या से दो चार न होना पड़े। होली, रमजान ईद और मोहल्ले के लोगों की पेयजल समस्या को देखते हुए खास तौर पानी टंकी में मोटर और बिजली बोर्ड भी लगाया था। लेकिन नए चेयरमैन हारून वारसी के दौर में टंकी से पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा पानी टंकी में पानी भरने के लिए लगाया गया मोटर बिजली का बोर्ड और टोटी रातों-रात गायब कर दी गई है। रमजान शरीफ में रोजगारों ने टंकी सही करने के लिए कई बार चेयरमैन से शिकायत की लेकिन आज तक टंकी सही नहीं हुई है। क्षेत्र में चर्चा है की पूर्व चेयरमैन द्वारा यह टंकी लगाई गई थी। इस वजह से सही नहीं कराई जा रही है। चैयरमैन के सौतेले व्यवहार के कारण कई मोहल्ले में विकास कर भी बिल्कुल नहीं कराई जा रहे हैं। जर्जर नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है।
