ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता सोनू
लखनऊ।लखनऊ आशियाना पॉवर हाउस बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 93 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय के अधिकारियों व जवानों द्वारा बटालियन मुख्यालय आशियाना लखनऊ में स्थिति शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजली देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ! साथ ही अन्तर कंपनी वॉलीबॉल मैच एवं संध्या पर जवानों के लिए बड़ा खाना का आयोजन किया गया! जिसमें 93 बटालियन के समस्त अधिकारियों एवं जवानों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल दिवस का महत्व बताते हुए 93 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट देवेंद्र नाथ यादव ने सभी को संबोधित करते हुए बताया आज के ही दिन 19 मार्च 1950 को तत्कालीन गृहमंत्री वल्लभभाई पटेल ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को ध्वज प्रदान किया था! उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस के रणबांकुरों की शौर्यगाथा और देश रक्षा की बलि वेदी पर सर्वस्व न्योछावर करने की परंपरा अमिट है । मातृभूमि के रक्षण के लिये इस अमिट परंपरा का निर्वहन करते रहने के लिए सभी को संकल्प दिलाया! इस अवसर पर बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार सिंह, एडज्यूटेंट अरूण कुमार सिंह, उप कमांडेंट संजय कुमार सिंह,सूबेदार मेजर राम निहाल एवं अन्य जवान उपस्थित रहे।
