खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। सरोजनीनगर के गौरी स्थित हीरालाल यादव गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर हीरालाल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के फार्मेसी एवं एग्रीकल्चर फैकल्टी के 100 छात्र छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक उदयराज का संस्थान के संस्थापक व पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव ने पुष्प गुच्छ, स्मृति चिंह एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इसी क्रम में अन्य अतिथियों को सम्मानित करने के बाद मुख्य अतिथि उदय राज के हाथों टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हीरालाल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के फार्मेसी एवं एग्रीकल्चर फैकल्टी के 100 छात्र छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण किया गया। इस मौके पर हीरालाल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के चेयरमैन एडवोकेट रामसिंह यादव ने बताया कि डिजिटल उपकरणों की उपलब्धता आज की शिक्षा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। सरकार की यह योजना छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और उनके कौशल विकास में सहायता करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान कर रही है ताकि वे ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल संसाधनों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव, चेयरमैन हीरालाल यादव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस राम सिंह यादव, प्रबंध निदेशक इंजिनियर अनुराग सहित डॉ० अनामिका श्रीवास्तव प्राचार्या हीरालाल यादव बालिका डिग्री कालेज, डॉ० चित्रा त्रिपाठी प्राचार्या, हीरालाल यादव मेमोरियल ट्रस्ट ऑफ एजूकेशन, प्रतिभा पाण्डेय प्रधानाचार्या, हीरालाल यादव बालिका इण्टर कालेज तथा निर्देशक देवेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
