गंभीर हालत में एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्तीपीजीआई कोतवाली क्षेत्र के शकूर पुर रेवतापुर की घटना
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता लखनऊ
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के शकूर पुर, रेवतापुर में बीती 16 मार्च को आपसी वैमनस्यता में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया,शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले,पीड़ित के बेटे ने पुलिस की मदद से घायल को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मनीष कुमार यादव, सकूरपुर, रेवतापुर थाना पी०जी०आई० लखनऊ में परिवार के साथ रहते हैं, उन्होंने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर देने के बाद बताया कि बीती 16 मार्च को शाम 6.30 बजे रंजीत उर्फ पण्डित, अनुज उर्फ बंटी, विशेश्वर प्रसाद , चन्दन यादव निवासी रेवतापुर थाना पी० जी०आई० लखनऊ ने बिना किसी उकसावे के गाली गलौज की, विरोध करने पर लाठी डन्डो से इनके पिता हरिश्चन्द्र को खूब मारे पीटे जिससे मेरे पिता के बाये हाथ,और सिर में गंभीर चोट आई है। जिससे उनका इलाज ट्रामा सेन्टर एस०जी० पी०जी०आई० में चल रहा है। आरोप है कि आरोपियों ने पूरे परिवार को जान माल की धमकी दी है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।