Breaking News

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत

 

 

 

इटावा, । आगरा-कानपुर सिक्सलेन हाईवे पर सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया। दोनों की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। उनके साथ बाइक पर सवार रिश्ते में चाची गंभीर घायल हो गई, जबकि उसके दो वर्ष के पुत्र को खरोंच तक नहीं आई।बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम बीबामऊ निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार शाक्य पुत्र सुखलाल शाक्य अपनी बाइक पर अपनी 20 वर्षीय पत्नी पूजा शाक्य, 30 वर्षीय चाची शिवकुमारी और उसके दो वर्षीय पुत्र को बैठाकर इटावा दवा लेने के लिए घर से देर शाम निकले थे।हाईवे पर नगला नवल के पास शाम करीब साढ़े छह बजे पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से रौंद दिया। इससे सुनील व पूजा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने दौड़कर उन्हें रेस्क्यू करने की कोशिश की, तो शिवकुमारी तड़प रही थी। उन्हें अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। गंभीर रूप से घायल शिवकुमारी को ग्रामीणों की मदद से जसवंतनगर पुलिस ने आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई भेजा।दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी और पुलिस फोर्स ने पहले घायल महिला को सैफई रवाना किया। काफी देर बाद जाम खुलवाया जा सका। पुलिस ने ट्रक को मय चालक के हिरासत में ले लिया है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!