पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 9 में स्थित है यह परीक्षा केंद्र,इतनी घटनाओं के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता लखनऊ
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 9 स्थित एन के एम पब्लिक स्कूल इण्टर कॉलेज में परीक्षा देने आए अभ्यर्थी की डिग्गी तोड़कर चोरों ने मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड,और अन्य कागजात चोरी कर लिया,बाद में 45हजार रुपए ट्रांजेक्शन कर लिए गए, पीड़ित पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।प्रत्यूष वर्मा, 12/790, विनीत खंड, गोमती नगर ,लखनऊ में रहते हैं। इन्होंने बताया कि बीते16मार्च 2025 को एन के एम पब्लिक स्कूल इण्टर कालेज,वृंदावन योजना सेक्टर 9 थाना पीजीआई ,लखनऊ में परीक्षा देने आया था, बाहर पार्किंग में खड़ी स्कूटी में इनका पर्स जिसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि रखे थे।अज्ञात चोरों ने डिग्गी तोड़कर पर्स चोरी कर लिया। जिससे बाद में कार्ड से कुल 45,190 रुपये अनाधिकृत रूप से ट्रांजेक्शन करा लिया गया। डिग्गी में फोन भी था जो गायब हो गया। बताते चलें कि बीती 9 मार्च को भी एक परीक्षार्थी से वृन्दावन योजना सेक्टर 9 में ही सुबह सबेरे मोबाइल फोन लूट लिया गया था, जिसका मुकदमा 2 दिन बाद दर्ज किया गया था।इस केंद्र पर अक्सर चोरी और लूट की घटनाएं होती हैं,अक्सर बाहर से आने वाले पीड़ितों को पुलिस कानूनी पचड़े का डर दिखा टरका देती है।