खबर दृष्टिकोण हापुड़ से जिला संवादाता मोनिश खान
उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ ग्राम पंचायत सुलतानपुर की ग्राम प्रधान नरगिस व प्रधान पति वसीम प्रधान देवर नासिर प्रधान ससूर ठेकेदार शौकीन व संगठित गिरोह आदि न सरकारी समपक्ति पर अवैध कब्जा कर रखा है हठमर्दी ,धनबल,संगठित गिरोह आदि के बल पर व कुछ अधिकारियो व कम्रचारियो से सांठ गांठ कर बे लगाम होकर सरकारी समपक्ति की लूट मचा रहे है और प्रार्थी 26-02-2024 से विभागो को लगातार सुचना लिखित ,व फोन द्बारा देता रहा है लेकिन विभाग वालो न सब अनसूना करते रहे और उलटा प्रार्थी को नोटिस जारी कर अधिकारी झूठा आरोप लगा रहे है तथा ग्राम प्रधान व परिवार वाले और संगठित गिरोह लगातार जान से मारने की धमकी और झूठे व फर्जी मुकदमो मे फंसाने की फिराक मे है प्रार्थी पर पूर्व मे भी ये लोग जान लेवा हमला व फर्जी मुकदमा कर चूके अधैद कब्जे इस प्रकार है तालाब खसरा न.403,खाद्द के गड्डे खसरा न.402,सरकारी नलकूप की सरकारी नाली को बिना अनूमति खुर्द बुर्द कर ईंटे बेच दी सरकारी नाली खसरा न.457,229,249,486,511,व नवीन परती खसरा न.431,356,सरकारी चकरोड आदि आदि पर अवैध कब्जा कररखा है
