लखनऊ | नगराम थाना क्षेत्र में बुधवार को अपने नाना नानी के घर से लापता हुई एक युवती का गुरुवार को गांव के बाहर खेत में लगे एक आम की पेड़ की डाल से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
नगराम पुलिस के मुताबिक मूलरूप से ग्राम हिम्मतगढ़ी थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली निवासी मृतका आशा (19) पुत्री रामफेर पंजावा नगराम निवासी अपने नाना सुखराम के रहती थी गुरुवार सुबह गांव से लगभग आधा किमी दूर खेत में आम की पेड़ के डाल से साड़ी के टुकड़े के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला है | जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया | मृतका की माँ सीमा के मुताबिक उसके पुत्री व दो बेटे बचपन से ही अपने नाना नानी के घर रहते थे | उनकी पुत्री एक दिन पूर्व बिना अपने नाना नानी को बताये घर से निकल गई थी और रात भर वापस घर नहीं लौटी जिससे वह लोग काफी परेशान थे और तलाश कर रहे थे वहीं सुबह पेड़ से लटके होने की सुचना मिली |
