खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आलमबाग पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित नटखेडा में संचालित एक महिला स्टोर की दीवार तोड़ गल्ले से हजारों रूपये कैश चोरी करने वाले शातिर को थाना क्षेत्र स्थित गुलाब वाटिका के पास से सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय आकाश सोनकर पुत्र स्व0 दीपू सोनकर जय प्रकाश नगर थाना कृष्णानगर लखनऊ निवासी के रूप में दिया है। पकड़े गए शातिर ने थाना क्षेत्र में बीते 15 फरवरी की रात एक डिपारटमेंन्टल स्टोर के ऊपरी हिस्से की दीवार को तोड़कर अन्दर घुस गल्ले में रखा लगभग कैश 25 से 30 रुपये चोरी करना कबूल किया है। शातिर के पास से डिपारटमेंन्टल स्टोर से चोरी गई बची रकम दो हजार रुपये रकम बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार शातिर को थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है। शातिर के खिलाफ राजधानी के कृष्णा नगर कोतवाली में गाली गलौज मारपीट धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज है । जहाँ से वह जेल जा चुका है। शातिर ने नशे का शौक पुरा करने के लिए चोरी की बात कबूल किया है।