खबर दृष्टिकोण संवाददाता / महताब आलम सोनू
मोहम्मदी खीरी:- सांठा धान न लगाने के सम्बन्ध में जारी एक आदेश को संज्ञान में लेते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने एक संगठनात्मक बैठक मोहम्मदी गुरूद्वारा में रखी जिस बैठक में किसान नेताओं सहित तमाम लोगों ने भाग लिया बैठक में सब की राय ली गई व साथ ही सर्वसम्मति से फैसला लिया गया की कल दिन सोमवार को सभी किसान जनपद लखीमपुर खीरी की जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपेंगे जैसे की उपरोक्त समस्या सांठा धान न लगाने के सम्बन्ध में जारी आदेश को संज्ञान में लेते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तमाम पदाधिकारियों सहित भारतीय संख्या में किसान कल सोमवार को बिलोबी प्रांगण में एकत्रित हो जिला अधिकारी को सांठा धान लगाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा जायेगा एक फैसला संगठन के पदाधिकारियों ने मोहम्मदी गुरूद्वारा में बैठकर निर्णय लिया बैठक में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह माध्यंचल प्रभारी बलवीर सिंह युवा जिलाध्यक्ष भाकियू शिवेन्द्र प्रताप सिंह मोनू यादव ब्लॉक अध्यक्ष पसगवां यूथ लतीफ सिद्दीकी सहित तमाम संगठन पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया
