(देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के मंसूबे पर पानी फेरते नज़र आ रहे है सिरौली गौस पुर के प्रधान ने केवल दीवारों पर ही लिखावा रखा है स्वच्छ भारत मिशन, अपनी बदहाली बयां करता टूटा फूटा इज्जत घर)
ख़बर दृष्टिकोण
राजधानी लखनऊ से सटा हुआ जिला बाराबंकी के प्रधान उड़ा रहे है इज्जत घर कि धज्जियां प्रशासन मौन।मामला जिला बाराबंकी के सिरौली गौस पुर का है बदोसराएं मरकामऊ मवैया सिरौली गौस पुर जहां पूर्व में बने शौचालय जो कि जर्जर हालत में देखने को मिले जिस परलिखा हुआ है (इज्जत घर स्वच्छ भारत मिशन ग्राम वर्ष2018=19 लाभार्थी परशुराम पिता नन्हू ग्राम पूरनीया मरकामऊ( 2018 में बना नवनिर्मित इज्ज़त घर जिसमे आज तक कोई नहीं गया शौच करने के लिए।

किसी श्रमिक के खाते में नहीं भेजी गई धनराशि।केवल स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर होता है बंदर बाट, क्या प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर कबतक होती रहेगी काला बाजारी जिम्मेदार अधिकारी फैला रहे है जमकर भ्रष्टाचार आखिर कब होगी इन पर करवाई पूछती है जनता।
