लखनऊ । पारा थाना क्षेत्र के अर्जुन विहार में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार के मुताबिक मूल रूप से ग्राम वीरगढ़ थाना उदयपुर जिला प्रतापगढ़ निवासी योगेश कुमार विश्वकर्मा 22 पुत्र राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा पारा के डॉक्टर खेड़ा चोकी स्तिथ अर्जुन विहार कालोनी में किराए के मकान में रहता था फर्नीचर कारीगर राजेंद्र कुमार ने बताया घटना के वक्त हम लोग घर पर मौजूद नहीं थे पड़ोसी के द्वारा रविवार की दोपहर अपना चार्ज वापस मांगने पर दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका जाहिर हुई इसके बाद पड़ोसी के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस बुलवाकर अंदर जाकर देखा तो कमरे में योगेश का शव पंखे में लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।