Breaking News

रेस्टोरेंट में चल रही थी हुक्का पार्टी,  पुल‍िस ने सात को दबोचा

 

 

 

लखनऊ, । प्रतिबंध के बावजूद भी रेस्टोरेंट चालक हुक्का परोसना बंद नहीं कर रहे हैं। जानकारीपुरम के तिवारीगंज नई बस्ती स्थित द-बबल रेस्टोरेंट में रविवार दोपहर हुक्का परोसा जा रहा था। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर सात लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। सोफे पर बैठकर हुक्का पी रहे युवक भागने लगे। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया। पुलिस ने रेस्टोरेंट से हुक्का, दो स्कूटी समेत पांच बाइक, 6180 रुपये और सात मोबाइल बरामद किए हैं।रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों मेंं फतेहपुर संसारपुर खरमाई निवासी नवनीत यादव, कमलानगर का विनय यादव, शिवम गुप्ता, अंशू निवासी अलीगंज, नियाज अहदम, अरुण रावत और रोमित है। पुलिस सातों को पकड़कर थाने ले गई। इसके बाद उनके अभिभावकों को बुलाया और मुचलकला भरवाकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि कोविड महामारी के कारण रेस्टोरेंट में हुक्का पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। बावजूद इसके कुछ होटल और रेस्टोरेंट संचालक हुक्का परोस रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी। दो स्कूटी समेत पांच बाइक सीज कर दी गई हैं।इंस्पेक्टर ने बताया कि रेस्टोरेंट में तीन नाबालिग भी थे जो हुक्का पी रहे थे। उन्हें भी पकड़ा गया था। नाबालिग होने के नाते उन्हेंं गिरफ्तार नहीं किया गया। उनके परिवारीजन को बुलाकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!