(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में वर्षों तक लव अफेयर और एक साल तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद एक प्रेमी ने प्रेमिका से शादी से इंकार कर दिया। प्रेमिका की शिकायत पर जैदपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पिछले 8 वर्ष से टेरा गांव के इश्तियाक पुत्र इब्राहिम से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान वह शादी का झांसा देकर अपनी बातें मनवाता रहा। पिछले साल आरोपी ने उसे गुजरात में साथ रहने के लिए बुलाया। प्रेमिका गुजरात चली गई। दोनों गुजरात में एक साथ रहे और अवैध संबंध भी युवक ने बनाए। इसके बाद प्रेमी प्रेमिका को बिन बताए दो माह पहले गांव चला आया, तब से गुजरात नहीं गया। गुजरात में अकेली पड़ी युवती ने किसी तरह से मकान का किराया देकर घर आई। यहां आकर जब उसने प्रेमी से शादी करने के लिए कहा, तो आरोपी प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी इश्तियाक के विरुद्ध केस दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
