Breaking News

निर्माणाधीन मकान के बेसमेंट की दीवार ढही, एक की मौत

 

लखनऊ, । लखनऊ के हजरतगंज में वजीरहसन रोड पर रविवार देर रात एक मकान में बेसमेंट निर्माण के दौरान दीवार ढह गई। जिससे मलबे के नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई और चार घायल हो गए। मामले में निर्माण करवाने वाले और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।एसएसआइ हजरतगंज दयाशंकर द्विवेदी के मुताबिक वजीरहसन रोड पर स्थित एक मकान में रविवार रात बेसमेंट की खुदाई हो रही थी। इस बीच एकाएक दीवार ढह गई। काम कर रहे पांच मजदूर मलबे में दब गए। निर्माण कार्य करा रहे लोगों ने आस पड़ोस और ठेकेदार की मदद से आनन फानन मलबे में दबे मजदूरों को निकलवा रहे थे। इस बीच पुलिस पहुंची। पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई। जहां, सीतापुर के सरैया बलदेव सिंह निवासी मजदूर रामचंद्र की मौत हो गई। जबकि चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई। एसएसआइ ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर ठेकेदार रमजान और निर्माण कार्य करा रहे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ठेकेदार बिना पोस्टमार्टम के शव ले जाने का बना रहा था दबाव पुलिस ने बताया कि ठेकेदार रमजान सिविल अस्पताल से बिना पोस्टमार्टम के शव ले जाने के चक्कर में था। उसने कर्मचारियों और डाक्टरों पर भी शव का पोस्टमार्टम न कराने का दबाव बनाया। अस्पताल प्रशासन ने शव को बिना पोस्टमार्टम के देने से मना कर दिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!