खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। रविवार को भाजपा नेत्री पूनम जायसवाल ने हर साल की तरह इस साल भी वार्ड नंबर 15 पडरौना में दलित बस्ती में बच्चों को रंग, अबीर, मिठाई व पिचकारी बांट कर आगामी होली की शुभकामनाएं दी। पूनम जायसवाल भाजपा की समर्पित कार्यकर्ता के साथ-साथ समाजसेविका भी हैं। वह कुछ खिचड़ी, होली जैसे त्योहार को हमेशा गरीब दलित एवं पिछड़े लोगों के साथ जाकर मनाती हैं।
पूनम जायसवाल ने सत्ता पक्ष की नेता होते हुए भी हमेशा सच का साथ देती है और अपने सरकार में किसी के साथ गलत ना हो इस पर हमेशा ध्यान देती हैं। यही वजह है कि उन्होंने बहुत ही कम समय में अपने प्रति नाम शोहरत और सम्मान क्षेत्र में कमाई है। जहां एक तरफ राजनीति को दलाल और चापलूसों का डेरा कहा जाता है वहीं दूसरी ओर पूनम जायसवाल ने राजनीति में सच्चाई और ईमानदारी से काम करते हुए आगे बढ़ी। यह जब भी पार्टी के कार्यों से समय मिलता है तो पिछड़े इलाकों में जाकर अपनी बहनों को जागरूक करने का भी काम करती हैं और कुछ पल उनके दुःख सुख में बिताती हैं। पूनम जायसवाल हमेशा सेवा भाव और आस्था को सर्वप्रथम मानती हैं यह प्रेरणा उनके पिता से विरासत में मिली है। उनके पिताजी भी हमेशा गरीब असहाय लोगों की मदद करते थे और अपने पिता के पद चिन्ह पर पूनम जायसवाल ने भी चलने का काम किया है।
