Breaking News

मिश्रित विधान सभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं का हुआ आयोजन

संवाददाता गगनलता मिश्रा

तीर्थ पुरोहित राहुल शर्मा ने मिश्रित तीर्थ के मुद्दे को लेकर विधायक राम कृष्ण भार्गव को दिखाया तीखे तेवर ।

मिश्रित सीतापुर / मिश्रित विधान सभा क्षेत्र से सांसद अशोक कुमार रावत ने मतदाताओं को मनाते हुए नगर के गिले-शिकवे को दूर कर भाजपा को वोट देने की अपील की है । परन्तु मिश्रित तीर्थ पर स्थित दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में तीर्थ पुरोहित राहुल शर्मा ने उनकी एक नही माने । सांसद अशोक कुमार रावत व मिश्रित ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय , गोंदलामऊ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी ने मंदिर में शिव जी का पूजन अर्चनकर आशीर्वाद प्राप्त किया । 2022 विधानसभा चुनाव में विधायक रामकृष्ण भार्गव को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की । तथा पूजन अर्चन समाप्त होने के बाद तीर्थ पुरोहित राहुल शर्मा ने विधायक रामकृष्ण भार्गव के ऊपर भड़क उठे और पूछा कि 5 साल में आपने मिश्रित क्षेत्र में क्या विकास किया है । दधीच कुंड में हर साल हजारों मछलियां मरती हैं । तीर्थ का जल दूषित होकर काला पड़ गया है । तीर्थ पर लगी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं । बीते 5 साल से विधायक रहने के बाद भी मिश्रित तीर्थ का कोई विकास कार्य नहीं हुआ है । नैमिषारण्य और मिश्रित पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद करिया डीह के पास लगा पर्यटन स्थल के बोर्ड पर मिश्रित का नाम न होने पर जनता भड़क उठी जनता ने भी विधायक से प्रस्नो की झड़ी लगा दी । वही सांसद अशोक कुमार रावत ने विधायक की गलतियों पर नाराजगी जताई और संकल्प लिया । कि जो भी मिश्रित क्षेत्र का विकास कार्य नहीं हुआ है । वह मैं कराऊंगा उन्होंने नगर क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया । कि भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतों से जिताए । इस मौके पर भास्कर मिश्रा ,मनोज पांडेय , महादेव मिश्रा । राजकुमार सोनी , देवेश पांडेय , आदित्य अवस्थी दिलीप मिश्रा कौशल कुमार रबिंस रावत प्रदीप दीक्षित विपिन गुप्ता, आशीष कुमार, रंजीत रावत ,ऊदन, देवेंद्र नंद वंशी सूरज त्रिपाठी ,विपिन कुमार, सतीश शास्त्री संदीप राजवंशी, शिवशंकर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । नुक्कड़ सभा का आयोजन कल्ली में अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में बरमी में अमित कश्यप के नेतृत्व में बेलहैया में जितेंद्र गुप्ता, नगर क्षेत्र में बिपिन गुप्ता के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया । जिसमें व्यापारियों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। अन्य नागरिकों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई । इस मौके पर कृष्ण पाल वैश्य,ओम बाजपेई प्रशांत वैश्य राज किशोर विश्वकर्मा शैलेंद्र मिश्रा पम्मू नरेश चंद्र वैश्य,रामकिशोर गांधी, प्रमोद वैश्य अशोक तिवारी धर्मेंद्र गुप्ता आनंद शुक्ला ,राजेश मिश्रा, गोपी अनिल कुमार त्रिपाठी विवेक सिंह रानू गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

About Author@kd

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियाद

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!