खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान
गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव भटौना में 21 फरवरी की रात को पिंटू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। पिंटू की हत्या उसकी पत्नी बीना ने ही की थी। पिंटू शराब का सेवन करता था और दोनों के मध्य विवाद रहता था। गृह क्लेश के कारण विवाद अधिक भी बढ़ जाता था। 21 फरवरी की रात को जब पिंटू षराब के नशे में था तो उसकी पत्नी बीना ने अपनी चुनरी से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या कर पिंटू को चारपाई पर लिटा दिया और रजाई उड़ा दी, जिससे कि लोगों को लगे पिंटू सो रहा है। कोतवाल सुनीता मलिक ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है
