Breaking News

17वां दो दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण मनरेगा मजदूर मिस्त्री महामेला दिनांक 27,28 जनवरी को

17वां दो दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण मनरेगा मजदूर मिस्त्री महामेला दिनांक 27,28 जनवरी को

खबर दृष्टिकोण |अनुराग मिश्रा

गोला गोकर्णनाथ खीरी दिनांक 20/01/2025 को मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 17वां दो दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण मनरेगा मजदूर मिस्त्री महामेला दिनांक 27 जनवरी 2025 को सुबह दिन के 10 बजे से भगवान विश्वकर्मा का हवन पूजन करने के बाद मेला प्रारंभ होंगा मेले का समापन दिनांक 28 जनवरी 2025 को सांयकाल 5 बजे होंगा। मेले में 27 जनवरी को सुबह दिन के 10 बजे से निशुल्क नेत्र परीक्षण व मेडिकल कैंप, किसानों प्रदर्शनी के लिय कैंप लगाई जाएगी। मेले में अतिथि के रूप में विधायक शशांक वर्मा निघासन, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, सौरभ सिंह सोनू विधायक कस्ता, रोमी सहनी विधायक पलिया, अमन गिरी विधायक गोला, विनोद संकर अवस्थी विधायक, योगेश वर्मा सदर विधायक, गोला चेयरमैन विजय शुक्ला रिंकू, पूर्व चेयरमैन ईश्वर दीन वर्मा, सहित तमाम नेता गणों व जिला खीरी के अधिकारियों, व कई दलों के नेता गणों को आमंत्रित किया गया है। मेले में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर, खेतिहर मजदूर, विश्वकर्मा समाज के लोग, किसान, पत्रकार, अधिवक्ता, खुदरा व्यापारी आदि बड़ी संख्या में भाग लेंगे। मेले में भारत के 40 करोड़ मजदूर मिस्त्रियों , 16 वैज्ञानिक विश्वकर्मा, 14 करोड़ किसानों, अति पिछड़े अति दलित, आदिवासी ऐसी पचास जातियों के लोग जो भारत में अलग थलग पड़े है। खुदरा व्यापारी , अधुवक्तों, पत्रकार बंधुओं, की दीन दशा को संभालने के लिय 37 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला अधिकारी खीरी के माध्यम से दिनांक 28 जनवरी 2025 को मेले में दिन के 2 बजे जिला अधिकारी खीरी के माध्यम से मुख्य न्यायधीश भारत सरकार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिससे भारत की ठेकेदारी प्रथा जड़ से खत्म हो सकें। भारत के सभी मजदूर मिस्त्रियों व बेरोजगारों को रोजगार मिल सकें।

About Author@kd

Check Also

भारतीय किसान संगठन ने आज जिला अधिकारी महोदया जी को एक ज्ञापन सौंपा

    खबर दृष्टिकोण हापुड़ से जिला संवादाता मोनिश खान   उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!