खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । जिला विकास अधिकारी,सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक हरिश्चन्द्र प्रजापति ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल खैराबाद सीतापुर में दो पालियों में 10 बजे से 1बजे तक तथा 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कुल 2400 पीठासीन अधिकारियों के सापेक्ष 49 अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों के कार्यालयाध्यक्षों से अपेक्षित है कि इन कार्मिकों को 20 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होने के लिये निर्देशित कर दें। यदि इनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया जाता है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत संबंधित कार्मिक के विरुद्ध कार्यवाही कर दी जायेगी।
प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त श्रम एवं रोजगार जितेन्द्र कुमार मिश्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।