Breaking News

खड़े ट्रकों से तिरपाल काट कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश,गिरोह के सदस्य समेत खरीदार गिरफ्तार

 

खड़े ट्रकों से तिरपाल काट कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश,गिरोह के सदस्य समेत खरीदार गिरफ्तार

शातिरों के कब्जे से फार्च्यून कच्ची घानी सरसों का तेल, एक लाख 15 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त एक डीसीएम बरामद ।

खबर दृष्टिकोण।

लखनऊ। दक्षिणी जोन के बंथरा और सरोजनीनगर में बीते दिनों खड़ी ट्रक के तिरपाल काट भारी मात्रा में खाद्य तेलों की चोरी करने वाले गिरोह को दोनों थानों की पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से शनिवार को कटी बगिया मार्ग से गिरफ्तार कर इस वारदात का खुलासा किया है गिरोह के सदस्यों के पास से पुलिस टीम ने चोरी के फार्च्यून कच्ची घानी सरसों का तेल, एक लाख 15 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त एक डीसीएम भी बरामद किया है। पूछताछ में गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर सस्ते दामों में चोरी का माल खरीदने वाला एक व्यापारी को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य व्यापारी अभी पुलिस टीम की गिरफ्त से दूर है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल में बंथरा और सरोजनीनगर में दर्ज चोरी के मुकदमो का अनावरण करते हुए बताया कि बीते दिनों 1 -2 जनवरी की रात्रि बंथरा थाना क्षेत्र के जुनाबगंज तिराहे के पास खड़ी ट्रक का तिरपाल काट फार्चूनर कंपनी के खाद्य तेलों की टीनो को चोरी करने की घटना अंजाम हुई थी जिसके दो दिन बाद ही चोरो ने सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी ट्रक का तिरपाल काट खाद्य तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इन दोनों मामलो में चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर बंथरा पुलिस और सरोजनीनगर पुलिस को संयुक्त रूप से खुलासे के लिए गया था टीम की सहयोग के सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। जिसमे बड़ी सफलता हासिल करते हुए शनिवार को संयुक्त रूप से कार्य करते हुए दोनों टीमों ने कटिबगिया से 300 मीटर दूर हरौनी जाने वाले मार्ग से तीन शातिर चोरो को घटना में प्रयुक्त एक डीसीएम के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों शातिरों ने अपना परिचय रुखसार अहमद पुत्र विरासत अली निवासी जीटीबी नगर करैली थाना करैली जिला प्रयागराज मूलपता 133 रेलवे कालोनी लीडर रोड जिला प्रयागराज, नसीम अहमद पुत्र मो० सलीम निवासी तरसुइया दहियावा थाना सोरांव जिला प्रयागराज व अरुण कोटार्य (कोरी) पुत्र स्व० जंगीलाल कोटार्य निवासी बरेठिया थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज के रूप में देते हुए कबुल किया कि यह लोग संगठित रूप से चोरी किये गये खाद्य तेल को अपने अन्य साथी सचिन चौरसिया व तपन कुमार केसरवानी को कम दामो पर बेच देते हैं जिस आधार पर बंथरा पुलिस टीम ने कटी बगिया के पास से चौथे शातिर सचिन चौरसिया पुत्र सुरेश चन्द्र चौरसिया निवासी अनोवी मंदिर थाना दारागंज जिला प्रयागराज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार शातिरों के कब्जे से पुलिस टीम ने दो टीन खाद्य तेल और एक लाख 15 हजार रूपये नगद बरामद हुआ है जिसपर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है जबकि गिरोह में शामिल पांचवे शातिर समोसे और किराने का दुकान चलाने वाला तपन कुमार केसरवानी पुत्र हरिशचन्द्र केसरवानी निवासी नकास कोना खलीफा मण्डी थाना साहगंज जिला प्रयागराज की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!