Breaking News

श्री नागेश्वर बाबा मंदिर के पूर्व पुजारी स्व0 रामाधार कि मूर्ति स्थापना दिवस पर भव्य भंडारे व सुंदर काण्ड का किया गया आयोजन।

 

लखनऊ आशियाना स्थित पकरी गांव सेक्टर एच श्री नागेश्वर बाबा मंदिर में सुंदर काण्ड का किया गया आयोजन

आज के दिन स्वर्गीय रामाधार कि मूर्ति कि स्थापना कीगई थी। पुजारी स्वर्गीय रामाधार मूर्ति स्थापना दिवस पर किया गया सुंदर काण्ड के तत्व प्रश्चात् भव्य भंडारे का आयोजन हुआ भक्तो ने बड़ी प्रसन्नता के साथ किया प्रसाद ग्रहण।

सुंदर काण्ड में भक्तों ने बाबा बजरंगबली के भजनों में धूम मचाई। श्री नागेश्वर बाबा मंदिर के पूर्व पुजारी स्वर्गीय रामाधार के बड़े पुत्र दिलीप कुमार ने बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय रामाधार कि मूर्ति दिनांक15/04/2015 दिन बुधवार को स्थापित किया गया था। तब से लेकर आज के दिन श्री नागेश्वर बाबा मंदिर परिसर में हमेशा कि भांति सुंदर काण्ड व भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है।और आगे भी इसी प्रकार होता रहेगा बाकी बाबा श्री नागेश्वर जीकी इच्छा है।इस प्राचीन मंदिर में करीब एक वर्ष में 14 भंडारे होते हैं। कुछ ही दिनों में नाग पंचमी आने वाली है उस दिन मंदिर परिसर के बाहर मेला लगाया जाता है।मेले में भजन कीर्तन व झांकी सजाई जाती है।दूर दूर से लोग आते हैं और नृत्य प्रस्तुत किए जाते हैं। मेरे पिता स्वर्गीय रामाधार मेले का संचालन करते थे। मेला करीबन पिछले 50 वर्षो से चलता चला आ रहा है।पिता जी के स्वर्गवास हो ने के बाद अब।मंदिर परिसर कि पूरी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। पिता जी के जितने भी भक्ति कार्यक्रम करवाते थे वो आगे भी समय समय पर होते रहेंगे।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!