
चोकर लदी ट्रक पलटा,बाल बाल बचे चालक और साइकिलसवार,
ट्रक पलटने से लगा भीषण जाम
खबर दृष्टिकोण।
लखनऊ। सरोजनीनगर में शुक्रवार शाम चोकर भरी बोरियों से लदा तेज रफ्तार ट्रक मोड़ते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक और सामने से आ रहा साइकिल सवार किसान बाल बाल बच गया। हालाकि किसान की साइकिल ट्रक के नीचे ही दब गई। वहीं घटना से राहगीरों में हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस बुलाई गई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। उधर ट्रक के रोड पर पलटने से पूरा रास्ता ब्लॉक हो गया। पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाला ट्रक चालक अवधेश यादव (27) शुक्रवार को अपनी ट्रक में बिहार से चोकर लाद कर मध्य प्रदेश जा रहा था। तभी शाम करीब 4:45 बजे सरोजनीनगर में कानपुर रोड स्थित दरोगा खेड़ा के पास उसने किसान पथ पर जाने के लिए जैसे ही ट्रक मोड़ी, तभी ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। इस बीच सरोजनीनगर के मीरानपुर पिनवट गांव में रहने वाला किसान दृग पाल यादव (53) साइकिल से सब्जी लेने गौरी में साप्ताहिक बाजार जा रहा था। लेकिन ट्रक को पलटते देख दृग पाल दहशत में आकर अपनी साइकिल वहीं छोड़ दी और खुद सड़क से नीचे कूद भागा। जिससे वह मामूली रूप से चोटिल हो गया। लेकिन उसकी साइकिल ट्रक के नीचे दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उधर ट्रक पलटने से उसका चालक अवधेश भी मामूली रूप से चोटिल हो गया और अन्दर ही फंसा रहा। बाद में उसे पुलिस और राहगीरों की मदद से ट्रक का अगला शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। फिलहाल दोनों का पास के निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया है। वहीं ट्रक पलटने से उधर से गुजर रहे राहगीर दहशत में आ गए। लोगों की भीड़ लग गई। बीच सड़क पर ट्रक पलटने के कारण कानपुर रोड से किसान पथ के ऊपर जाने वाली रोड ब्लॉक हो गई। बाद में पुलिस ने क्रेन मंगा कर ट्रक को अलग हटवाया।