
आशियाना परिवार द्वारा लगाया गया आयुष्मान कार्ड शिविर कैम्प
खबर दृष्टिकोण।
आलमबाग। आशियाना क्षेत्र के सेक्टर के स्थित द्विवेदी पार्क में गुरुवार को आशियाना परिवार द्वारा प्रधानमंत्री वय बंधन योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। आशियाना परिवार अध्यक्ष आरडी द्विवेदी ने बताया कि इस शिविर कैम्प में करीब सौ से भी ज्यादा क्षेत्रवासियों ने इस योजना के तहत कैम्प के माध्यम से आवेदन किया।भारत सरकार की इस योजना से प्रत्येक लाभार्थी को पांच लाख रुपए तक का चिकित्सा व्यय का लाभ दी जा रही है। सरकार द्वारा निर्धारित अस्पतालों से इस कार्ड द्वारा चिकित्सीय लाभ उठा सकते है।शिविर में आने वाले सभी लाभार्थियों को आशियाना परिवार की ओर से जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।आवेदनकर्ताओ को वैष्णवी कम्युनिकेशन गोमती नगर द्वारा लैमिनेटेड कार्ड आगामी 19 जनवरी को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे आशियाना परिवार लखनऊ द्वारा द्विवेदी पार्क में आयोजित किए जाने वाले सर्व धर्म सम्मेलन ,वार्षिक बैठक एवं खिचड़ी भोज में मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक द्वारा वितरित किया जाएगा। आयोजित इस शिविर कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में वैष्णवी कम्युनिकेशन गोमती प्रवीण कुमार बाजपेई, अखिल सरकार,आशियाना परिवार लखनऊ की प्रबंध कार्यकर्ता गण किरण पांडेय, रेखा सिंह, बबिता हवेलिया तथा नरेंद्र पंजवानी का मुख्य सहयोग रहा।