मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को इंदिरा नहर के पास से एक गांजा तस्कर को 2 किलो गांजे के साथ दबोच लिया थाने में लाकर उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया नगराम थाना प्रभारी हेमन्त कुमार राघव ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम एस एस आई अवधेश यादव व एसआई अमित बंसल हेड कां० राकेश मिश्रा व श्रवण कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे सूचना मिली कि एक तस्कर इंदिरा नहर पटरी से सलेमपुर अचाका रेगुलेटर की तरफ गांजा लेकर पैदल जा रहा है रेगुलेटर पर एक व्यक्ति आता दिखा शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह खेत की ओर तेजी से भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी कर थोड़ी दूर पर ही उसे दबोच लिया तलाशी लेने पर झूले से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ पूछताछ में उसने अपना नाम पता कुलदीप कुमार पुत्र राकेश पाल निवासी शुकलवा मजरा समेसी बताया थाना अध्यक्ष हेमंत राघव ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पर थाना निगोहा में वर्ष 2021 में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है शुक्रवार को अभियुक्त से पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया गया।
