खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित/ सीतापुर ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुर्जनपुर मजरा गोपलापुर निवासी अजय सिंह पुत्र कल्लू सिंह ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि पीड़ित की पैत्रक भूमि गांव में स्थित है । जिस पर बीते 60 वर्षों से उसका कब्जा चला आ रहा है । पीड़ित की इस भूमि पर एक कच्चा कमरा बना हुआ था । जो बरसात में गिर गया था । इस भूमि में कई पेड़ भी खड़े है । वह पूर्वजों से अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करके अपने जानवर बांधता चला आ रहा हैं । परंतु गांव के ही निवासी उत्तम सिंह पुत्र नत्थू सिंह , नत्थू सिंह पुत्र कालपी सिंह , रजनीश सिंह पुत्र उत्तम सिंह , सहित सात लोगों द्वारा पीड़ित की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है । जब कि इस भूमि का वाद दीवानी न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है । जिसकी तारीख 6 मार्च निश्चित है । पीड़ित का आरोप है । कि आज सभी लोग लाठी डंडों से लैस होकर आ गए । और पीड़ित की भूमि पर जबरिया कब्जा करने का प्रयास करने लगे । पीड़ित के विरोध करने पर सभी लोग आमांदा फौजदारी होकर जान माल की धमकी देने लगे । इसलिए पीड़ित ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।
