(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने गेमिंग एप से पैसे कमाने की लालच में साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई। साइबर ठगों ने उसे 4 लाख रुपेय का चूना लगा दिया। बाद में साइबर सेल ने ठगी की शिकार महिला के खाते में 1 लाख 20 हजार रुपये वापस कराए। दरअसल साइबर सेल को ऑनलाइन 1930 के माध्यम से सूचना मिली थी। जिसमें आवेदिका नगर कोतवाली क्षेत्र की सुनीता यादव ने गेमिंग एप पर पैसा कमाने के नाम पर 4,00,000 रुपयों का फ्रॉड किए जाने के सम्बन्ध में उल्लेख किया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन व क्षेत्राधिकार सदर सौरभ श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राईम सेल द्वारा तत्काल बैंक मर्चेंट से पत्राचार कर खाता होल्ड करा कर धनराशि 1,20,000 रुपए आवेदिका के खाते में वापस कराया गया।
