
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो युवकों पर मुकदमा दर्ज , पुलिस ने किया चालान
खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान
गुलावठी ! पुलिस ने पशु क्रूरता कर रहे दो युवकों को पकड़ चालान किया है। गुलावठी में बीती देर रात एसआई राजवीर सिंह पुलिस टीम के साथ सिकंद्राबाद तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि धौलाना स्टैंड की तरफ से आ रहे एक छोटा हाथी वाहन नंबर डीएल-एलएजी 5180 को रोककर जानकारी की गई तो ड्राइवर हकपका गया। कवर्ड गाड़ी का जब डोर खोला गया तो पुलिस को गाड़ी में पीछे एक व्यक्ति भी खड़ा दिखाई दिया साथ ही लाइट जलाने पर देखा तो वाहन में भैंस के कटरे (पशु) बड़ी ही क्रूरता के साथ ठूंस कर भरे हुए थे। पुलिस ने युवकों से उनकी पहचान पूछी तो युवकों ने अपनी पहचान सादमान व शिब्बू निवासी पीरखां गुलावठी बताया। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।