औरैया – शहर स्थित पछैया बस्ती में रविवार को आबकारी व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी की। इस दौरान वहां पर शराब की भट्ठियां धधकती मिलीं। शराब बनाने के उपकरण व सैकड़ों लीटर लहन नष्ट कराई गई। इसके अलावा दो लोगों को हिरासत में लेकर एफआइआर दर्ज कराई गई। उप आबकारी आयुक्त कानपुर प्रभार के आदेश के अनुपालन में रविवार को जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में पछैया बस्ती में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस को आते देख अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग घरों में ताला लगाकर भाग गए। जब पुलिस ने घरों ने दबिश दी तो वहां पर भट्ठियां धधकती मिलीं। पुलिस ने लहन नष्ट करते हुए मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्ञानेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सरकार की लाभकारी योजनाओं से जुड़कर काम किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।