Breaking News

मथुरा में पकड़ी हथियार फैक्ट्री

मथुरा के थाना शेरगढ़ पुलिस ने शनिवार रात को गांव जंघावली में हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पांच बंदूक, तीन तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। दोनों हथियार बनाकर शहर में सप्लाई करते थे। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया, शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जंघावली में हथियार बनाए जाने की जानकारियां कई दिन से मिल रही थी। इसकी तस्दीक कर हथियार बनाने में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी को एसपी देहात श्रीश्चंद्र और सीओ छाता वरुण कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया।टीम में थाना प्रभारी अरुण कुमार पंवार, उप निरीक्षक अर्जुन राठी, शिवमंगल सिंह, हेड कांस्टेबल छविराम, रामवीर सिंह, गौरव कुमार, कांस्टेबल युवराज, जुगेंद्र सिंह, दीपक चौधरी और उपेंद्र सिंह को शामिल थे। पुलिस टीम ने रात करीब दो बजे गांव जंघावली निवासी झबरू के मकान के पीछे पोखर किनारे एक टिनशेड में छापा मारा। मौके से सोनू निवासी गांव मंशा टीला थाना हाइवे को गिरफ्तार कर लिया, जबकि झबरू भाग निकला। थाना प्रभारी ने बताया, आरोपित सोनू ने पूछताछ में पुलिस को बताया, वह झबरू के साथ मिलकर हथियार बनाने का काम करता था। खराब हथियारों की मरम्मत भी करते थे। आरोपित थाना हाईवे क्षेत्र में ही हथियारों की बिक्री करते थे। बिक्री करने के लिए लोगों को मोबाइल में हथियारों की तस्वीर दिखाते थे। मौके से तीन बंदूक 315 बोर, दो बंदूक 12 बोर, दो तमंचा 315 बोर, एक तमंचा .32 बोर, दस कारतूस 315 बोर, एक कारतूस .32 बोर, आठ खोखा कारतूस, अवैध हथियार बनाने की मशीन और उपकरण बरामद किए गए हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!