
पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया
?लाल सिंह यादव तहसील संवाददाता कोंच जालौन
कोंच(जालौन) नगर के मोहल्ला तिलक नगर में चल रहे स्वामी विवेकानंद वर्सेटाइल स्कूल में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के स्वर्ग वास होने पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जो कि भारत के दो बार प्रधानमंत्री पद पर तैनात रहे।एवं भारत के एक अद्भुत अर्थ शास्त्री कहे जाने वाले जिनके नाम पर लंदन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है कल अचानक से उनका स्वर्गवास हो जाने के कारण पूरे भारत में शोक का माहौल छा गया। भारत ने अपना एक अद्भुत और महान सपूत खो दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जीतू पाटकार ने बच्चों को उनके पूरे जीवन परिचय के बारे में बताते हुए शोक सभा का आयोजन किया एवं उन्हे अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस शोकसभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य जीतू पाटकार शिक्षक अरस्तु सर सुमित सर शिक्षिकाएं- आराधना मैंम, पायल मैम वैष्णवी मैंम, अंजलि मैंम, प्रिंसी मैंम इकरा मैंम, सानिया मैंम सुमैया मैंम, रितिका मैम, पार्वती चाची विद्यालय का आदि स्टाफ व समस्त छात्र छात्राओ ने ईश्वर से उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की एवं उनके परिवार के जनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की व आश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की