Breaking News

महापौर की उपस्थिति 140 अभ्यर्थियों का रोजगार मेला में हुआ चयन

 

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ अटल बिहारी बाजपेई नगर निगम डिग्री कालेज के प्रांगण में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया | जिसमे अतिथि के रूप में महापौर सुषमा खर्कवाल उपस्थित रही | आयोजित इस रोजगार मेले में 15 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 885 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इन अभ्यर्थियों में से 140 का चयन किया गया | मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा किया गया। चयनित सभी 140 अभ्यर्थियों को महापौर द्वारा सांकेतिक ऑफर लेटर वितरित कर सभी को शुभकानाएं भेंट की ।उन्होंने अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं रोजगार से सम्बन्धित अधिकाधिक जानकारी भी प्रदान की | आयोजन में महापौर ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वःरोजगार से जोडकर आत्म निर्भर भारत अभियान को सफल बनाना है।उन्होंने कहा कि “हर हाथ को काम” सरकार की प्राथमिकताओं में है। बेरोजगारी किसी भी देश के विकास में प्रमुख बाधाओं में से एक है।

उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभा एवं प्रतिभागियों के रोजगार सृजन में रोजगार मेले का बहुत महत्व होता है, क्योंकि यहां प्रतिभाग करने से युवाओं को नई दिशा प्राप्त होती है और वे रोजगार से संबंधित तमाम योजनाओं की भरपूर जानकारियां भी यहां से जुटा सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश चतुर्वेदी, पार्षद प्रतिनिधि हरीश अवस्थी, प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र पांडे, सहायक निदेशक सेवा योजन अशोक कुमार प्रजापति, सहायक जिला रोजगार अधिकारी रश्मि यादव सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने एवं अभ्यर्थी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!