(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी – जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र में दहेज लोभी बारात लेकर नहीं पहुंचे। इसकी वजह से लड़की के घर में तमाम तैयारियां धरी की धरी रह गईं। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें शुक्रवार को बदोसराय थाना क्षेत्र के कसरैला डीह गांव में साहबदीन के घर रामनगर थाना क्षेत्र के बिथौरा गांव के लवुकुश पुत्र जगदीश की बारात आनी थी। सूत्रों के मुताबिक शादी की सुबह लड़के पक्ष के लोगों ने दहेज में मोटर साइकिल, सोने की चेन और एक लाख रुपये नगद की मांग की गई। दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो लड़के वालों ने दूल्हे की बीमारी बता कर बारात ले जाने से इनकार कर दिया। इसकी वजह से लड़की के घर में शादी की तमाम तैयारियां धरी की धरी रह गईं। दहेज लोभियों की वजह से एक मां-बाप के अरमानों पर पानी गिर गया। शादी में दूर-दूर से लोग भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। देर रात तक बारात न पहुंचने पर गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। हर तरफ तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। शनिवार की सुबह लड़की का पिता साहब दीन रावत ने बदोसराय कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार को शिकायती पत्र देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।