
लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को साइकिल से पढ़ने जा रहे कक्षा 7 के छात्र कार्तिकेय मौर्य उर्फ आर्यन उम्र 14 वर्ष को तेज रफ्तार डंपर ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल कार्तिकेय को लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बिजनौर के गोल्डन सिटी, औरंगाबाद जागीर निवासी चंद्र प्रकाश मौर्य का बेटा कार्तिकेय मौर्य उर्फ आर्यन सरोजनीनगर के बेहसा, न्यू गुड़ौरा स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था। वह सुबह करीब 7 बजे साइकिल से पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था। तभी औरंगाबाद अंडरपास के पास बिजनौर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर (यूपी 32 एलएन 0249) ने उसकी साइकिल में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे कार्तिकेय बुरी तरह घायल हो गया। वहीं घटना अंजाम देकर भाग रहे डंपर व उसके चालक कानपुर नगर के बिधनू थाना क्षेत्र स्थित कठेरिऊवा निवासी गोविंद सिंह कुशवाहा को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। बाद में सूचना पाकर कार्तिकेय के घर वाले वहां पहुंचे और कार्तिकेय को गंभीर हालत में लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया। लेकिन लोक बंधु अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस ने मृतक कार्तिकेय के पिता चंद्रप्रकाश मौर्य की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर डंपर चालक गोविंद व उसकी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।