ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां के जवाहर खेड़ा में भेड़िए की दहशत कम होने का नाम नही ले रही है।ग्रामीणों ने दावा किया रविवार रात फिर किसान के खेत के करीब देखा गया भेड़िया गांव में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने धान के खेत की घेराबंदी कर वन विभाग टीम को सूचना दी।मौके पर पहुंची वन टीम ने कांबिंग कर तलाश करते हुए गांव किनारे सई नदी तक गई पर कही कुछ पता नही लगा।ग्रामीणों के दावों और दहशत को देखते हुए सोमवार चिन्हित स्थानों पर टैपिंग नाइट विजन कैमरे लगाए है।निगोहां राती ग्राम प्रधान नवनीत ने बताया की रविवार रात जवाहर खेड़ा के किसान कुंवर का घर गांव किनारे है।उसी के बगल धान का खेत उसी के पास भेड़िया दिखा इस पर पहरा दे रहे है ग्रामीण इक्ठा होकर धान के खेत को घेरकर टार्च के सहारे कांबिग शुरू कर वन विभाग की टीम को सूचना की कुछ देर बाद जब वन टीम आई तो उसने भी तलाश शुरू की पर कही कुछ नही मिला इसके बाद देर रात तक वन टीम तलाशते करते हुए गांव किनारे निकली सई नदी तक पहुंच गई।पर देर रात तक चली तलाशी में में कुछ नही मिला।डिप्टी रेंजर अभिषेक चौधरी ने बताया की भेड़िए को लेकर ग्रामीणों में जो दहशत है उसे दूर करने के लिए सोमवार को कुछ चिन्हित स्थानों पर टैपिंग चार कैमरे लगाए गए है।अब इन्ही कैमरों से गांव में आवाजाही करने वाले जानवर का पता लगाया जाएगा और ग्रामीणों के भीतर भरी दहशत भी दूर की जाएगी।ग्रामीणों ने दावा किया की रविवार रात एक बार फिर भेड़िया गांव की बस्ती तक आ गया जिसे कई लोगो ने देखकर धान के खेत में घेराबंदी की वही सूचना पर पहुंची वन टीम ने दावा किया जिन नए पदचिन्हों को ग्रामीणों ने दिखाया वो पदचिन्ह नीलगाय और कुत्ते के है।वही टीम की बात को ग्रामीण मनाने को तैयार नही है।