खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद सीतापुर में चोरी नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारियों व प्रभारी निरीक्षकों को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर चोरी की घटनाओं के संबंध में पंजीकृत अभियोगो में प्रकाश में आये 3 शातिर अभियुक्तों महेन्द्र पुत्र जवाहर निवासी उसरी थाना कमलापुर,अंकित सिंह उर्फ पुतान पुत्र सतीश निवासी नेवादा थाना कमलापुर,रजनेश उर्फ छोटू पुत्र बदलू निवासी नेवादा थाना कमलापुर को नहर पुलिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे चोरी के माल से सम्बन्धित 16,500 रुपये नकद, एक जोडी पायल सफेद धातु, व एक जोडी टपस पीली धातु तथा अभियुक्त रजनेश उपरोक्त से एक अवैध तमन्चा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुई है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों के घरों में घुस कर या घर के बाहर के सामान को उठा कर चोरी कर लेते हैं और रुपयो को आपस में बांट लेते है, जो सामान मिलता है उसको चलते फिरते लोगों को बड़े-बड़े अस्पतालों के बाहर अपने परिजनो का इलाज कराने के लिए पैसे न होने का बहाना बताकर उस चोरी के सामान चलते फिरते अंजान लोगों को बेच देते है। तीनो ने मिलकर करीब 6 महीने पहले मूसेपुर गांव में एक घर में घुसकर रात में चोरी की थी जिसमें मिले माल को सिधौली में एक बडे अस्पताल के बाहर अपने घरवालो की इलाज का बहाना बताकर बेच दिया था और करीब 4 महीने पहले तीनो ने मिलकर मास्टर बाग से आगे बिसवां रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास एक व्यापारी की पिछले कई दिनों से रेकी कर मौका मिलते ही उसकी मोटर साइकिल की डिक्की से रूपये चोरी किये थे। इसके अतिरिक्त करीब 3 महीने पहले ग्राम शाहजलालपुर के पास एक घर के बाहर खडे ई रिक्शे को चोरी कर पहिये व बैट्री को निकाल कर बिसवां में चलते फिरते कबाड़ी को 16,000 रूपये में बेच दिया था। उक्त चोरी की घटनाओं के संबंध में थाना कमलापुर पर मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त रजनेश उपरोक्त से बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में थाना कमलापुर पर 25(1-बी) आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।