Breaking News

पुलिस ने चंडीगढ़ राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य 960 बोतल अंग्रेजी शराब व 76 नकली क्यू आर कोड बरामद कर तीन अभियुक्त किए गिरफ्तार

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर ।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपमिश्रित,अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। 

   उक्त निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर अमन कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को थाना कोतवाली नगर व स्वाट पुलिस टीम तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मद्रास रेजिमेंट ग्राउंड के सामने हाइवे तथा सर्विस लेन के पास लखनऊ की तरफ से आ रही दो चार पहिया गाड़ियों से 3 अभियुक्तों शुभम जायसवाल पुत्र राम किशोर निवासी मकान नंबर 454/107 मोहल्ला दोलतगंज थाना ठाकुर गंज लखनऊ, विशाल पुत्र महेश चन्द्र जायसवाल मकान न० 20 नजीर गंज थाना हसनगंज जनपद लखनऊ,राहुल गुप्ता पुत्र छोटे लाल गुप्ता निवासी मकान न० 538 क /857 B मोहल्ला त्रिवेणी नगर थाना अलीगंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना में प्रयुक्त बरामद वाहन मारुती सुजुकी स्विफ्ट यूपी 32पीवी5815 व किया कूरेश यूपी 32एम आर8503 से 960 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य, 76 नकली क्यू आर कोड बरामद हुए। अभियुक्तों ने पूछताछ में जानकारी हुई कि इन लोगो द्वारा चंडीगढ़ राज्य से मदिरा तस्करी कर नकली क्यू आर कोड छापकर छलपूर्वक अवैध धनार्जन के प्रयोजन से मदिरा की बोतलों पर चस्पा कर जनपद सीतापुर के विभिन्न क्षेत्रो में बिक्री कर अनुचित धनार्जन किया जाता है। इसी क्रम में बरामद हुई शराब की बोतलों को पूर्व से बनाई गयी योजना के क्रम में अपने एक और साथी अवधेश वर्मा को देने के लिए ले जा रहे थे। अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!