खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में गंभीर अपराधों से संबंधित घटनाओं के त्वरित अनावरण एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के लिए जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में साइबर व स्वाट पुलिसटीम व थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा 2 अभियुक्त मो अहमद पुत्र मो नसीम निवासी बहादुरगंज थाना रामपुर मथुरा , अंग्रेज कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी सैलक जलालपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को गुलरामऊ रोड लखनऊ बाइपास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों से तीन मोबाइल व नेपाल की सिम बरामद हुई है। 30 अगस्त 24 को वादी ऋषि जैन द्वारा थाना महमूदाबाद पर अज्ञात नंबर से फिरौती मांगने व धमकाने के संबंद में दी गयी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी जांच एवं विवेचना के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों,तथ्यों के आधार पर प्रकाश में आये गिरफ्तार हुए उपरोक्त दोनो अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनो बचपन के दोस्त हैं तथा उनके वादी मुकदमा ऋषि जैन से पुराने पारिवारिक बहुत अच्छे सम्बन्ध हैं, बहादुरगंज मे अभियुक्त मो.अहमद की रिटेल की कपड़े की दुकान है जिसके बगल में अभियुक्त अंग्रेज की पहले सिलाई की दुकान थी जो अब नहीं है। अभियुक्त मो. अहमद, वादी मुकदमा ऋषि जैन ( जिसका कपडे का होल सेल का काम है) से कपड़े लेता था, पिछले कुछ सालों से मो.अहमद के शेयर मार्केट मे लगभग 5 लाख रुपये डूब गये थे, जिनकी भरपाई के लिए मो.अहमद के मन मे नेपाली सिम से फिरौती मांगने का विचार आया और अक्टूबर 23 मे अपने दोस्त अंग्रेज उपरोक्त के साथ नेपाल गया, जहां से दो सिम लिए। दोनो ने नेपाल से वापस आने के बाद धमकाकर पैसे माँगना शुरु किये लेकिन पैसे न मिलने पर शांत हो गया। किंतु अब फिर पिछले कुछ दिनों से पुनः पैसे मांगना शुरु कर दिया और एक दिन मो.अहमद अपने दोस्त अंग्रेज के साथ (क्यू आर) लेने सूरतगंज बाराबंकी गया लेकिन डर कर पैसे नहीं लिये परंतु लगातार धमकी देता रहा। अभियुक्त मो. अहमद के साथी अंग्रेज उपरोक्त को फिरौती मांगने के विषय की पूरी जानकारी थी जो साथ में ही क्यू आर लेने भी गया था। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।