खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम तथा वांछित,वारंटियो की नियमानुसार गिरफ्तारी एवं आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में थाना पिसावां, थानगांव, मानपुर, महोली की पुलिस टीमो द्वारा थाने पर 10 वांछित वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है।
थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा वांछित नीलम उर्फ अनीता पत्नी स्व रामहेत निवासी बड़ागांव थाना महोली,रोशनी पत्नी स्व भगवानदीन पुत्री स्व रामहेत निवासी बड़ागांव थाना महोली को गिरफ्तार किया है।
थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त दुर्गेश अवस्थी पुत्र श्रीप्रकाश अवस्थी, श्रीप्रकाश अवस्थी पुत्र बैजन्ती प्रसाद अवस्थी निवासी सुजातपुर थाना थानगांव को गिरफ्तार किया है।
थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी करतार सिंह पुत्र महताब सिंह निवासी दासापुर थाना मानपुर, द्विजेन्द्र सिंह पुत्र प्यारेलाल निवासी दासापुर थाना मानपुर को गिरफ्तार किया है।
थाना महोली पुलिस टीम द्वारा वारंटी रामप्रसाद पुत्र पुराली राम निवासी श्यामजीर मजरा कटिघरा थाना महोली, सोहन पुत्र श्रीपाल निवासी श्यामजीर मजरा कटिघरा थाना महोली,खुशी पुत्र रमेसुर निवासी श्यामजीर मजरा कटिघरा थाना महोली, तथा वारंटी जगदीश पुत्र छोटेलाल निवासी महेवा थाना महोली को गिरफ्तार किया है।
