लखीमपुर खीरी, नेपाल और भारत सीमा पर गौरीफंटा और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता अर्जित की है, जिसमें दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं ,प्रभारी निरीक्षक गौरीफंटा अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि भारत और नेपाल सीमा पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन रूप से पुलिस गश्त कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कला कुमारी, दाल कुमारी निवासी नेपाल को भारत और नेपाल सीमा के समीप 6 किलो 270 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 31 लाख आंकी गई है तथा दोनों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा लिख जेल भेजा जा रहा है ,इस टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव ,उप निरीक्षक प्रभात कुमार, एसएसबी मनोज गोगाई सहित अन्य जवान रहे।
