खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर ।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद सीतापुर में धोखाधड़ी,चोरी,नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारियों व प्रभारी निरीक्षकों को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा वांछित 2 अभियुक्तों श्याम सिंह पुत्र कल्यान सिंह निवासी सफौरा थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ,लल्ला राम पुत्र नेहरू लाल निवासी पतवारा बड़ा थाना पलियां कला जनपद लखीमपुर खीरी को नैपालापुर क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया जिनसे अभियोग उपरोक्त से संबंधित नकदी 10 हजार रुपये तथा एक-एक तमंचा 315 बोर नाजायज व एक-एक कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुए है। बरामद वाहन संख्या यूपी 16एएम 8002 को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि तीन दिन पहले रोडवेज बस स्टॉप सीतापुर पर एक व्यक्ति से रुपये डबल करने के लिए धोखे से हम लोग ने 20 हजार रुपये ले लिये थे और बराबर बराबर आपस में बाँट लिये थे, जिनमें बरामद रुपये उन्ही रुपयों में से बचे हुए है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
