Breaking News

सीतापुर। राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन जनपद के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा अमृत सिटी योजना के अन्तर्गत जीर्णोंद्धार कराये गये पार्क सरोजनी वाटिका का विधिवत निरीक्षण किया। वाटिका में प्रवेश करते ही मंत्री पार्क को देखकर आकर्षित हुये। साफ-सफाई, उन्नत तरीकों से की गयी पेड़-पौधों की व्यवस्था, पार्क, ओपेन शेड, बच्चों की झूले, ओपेन जिम आदि व्यवस्थाएं रंगरोगन देखकर पार्क की सराहना मंत्री जी ने की। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत वहां चलाये जा रहे जनगारूकता अभियानों एवं आईईसी गतिविधियों की जानकारी लेते हुये अच्छे कार्यों की सराहना की, जिसके लिये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर की सराहना करते हुये जनपद के अन्य पार्कों का सौन्दर्यीकरण करने के लिये प्रेरित किया।

तदोपरान्त कान्हा गौशाला बट्सगंज वार्ड का निरीक्षण करते हुये साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, भूसा, चोकर हराचारा, नमक, गुड़, हरी सब्जियां एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता देखकर प्रशन्नता व्यक्त की। उन्होंने विधि विधान से गौपूजन का कार्यक्रम कर निराश्रित गौवंश को गुड़, केला खिलाकर गौमाता का सम्मान किया।

 मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने लेबर रूम, पीएनसी वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, आयुष्मान वार्ड, पैथालोजी कक्ष, एक्सरे रूम आदि का अवलोकन किया। उन्होंने लेबर रूम में पहुंचकर अब तक हुये प्रसव की जानकारी ली। पीएनसी वार्ड में मरीजों से वार्ता करते हुये दिये जाने वाले पोषक आहार की भी जानकारी मंत्री ने ली। साथ ही निर्देशित किया कि वार्ड में जो गद्दे खराब स्थिति में हैं, उसको तत्काल बदला जाये। मंत्री ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के तहत कन्या जन्मोत्सव में 23 नवजात शिशुओं के साथ केक काटकर उनका जन्मोत्सव मनाया तथा शिशुओं को तिलक लगाते हुये बेबी किट, पोषण डलिया भी वितरित की। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में वृक्षारोपण भी मंत्री ने किया।

जिला पंचायत राज विभाग द्वारा निर्मित बीसीएम डामर रोड से होमगार्ड आफिस तक नाला निर्माण के कार्यों का निरीक्षण मंत्री ने किया। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा सीतापुर 2024-25 नगर पंचायत परिसर मो0 हुसैननगर, बुद्धनगर में संदीप श्रीवास्तव के मकान से बुधेश्वर मंदिर तक करायी इंटरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। अमृत कार्यक्रम पेयजल के अन्तर्गत सीतापुर पुनर्गठन पेयजल योजना के अन्तर्गत मो0 अहाता कप्तान, खूबपुर सीतापुर में का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। मंत्री ने कहा कि जो भी जनपदवासी इस योजना से आच्छादित नही हुये हैं, उनको जल्द से जल्द इस योजना के तहत अच्छादित किया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता नगरीय जल अफजल खॉन, जेई डूडा पियूष मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिव सागर गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर के प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष खैराबाद के प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!