खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
गोशाईगंज ग्राम पंचायत बेली में रामदुलारे पुत्र सुंदरलाल यादव को प्रधानमंत्री योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है जबकि प्रशासन द्वारा अनवरत निर्देश दिए जा रहे हैं कि दिव्यांग व आवासहीन लाभार्थियों को आवास तत्काल मुहैया कराई जाए लेकिन पीड़ित को अभी तक प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पाया है जिससे वह छप्पर के नीचे रह रहा है बरसात में काफी दिक्कत होती है छोटे-छोटे बच्चों को काफी मुसीबतें पड़ती हैं पीड़ित ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई में सार्थक पहल नहीं कर रहा, जिसके चलते दिव्यांग निराश हैं। उनकी सर्दी, गर्मी और बरसात की रात छप्पर में गुजर रही है। ।बेली ग्राम मे टूटा फूटा आशियाना बना रखा है वह कहते हैं कि मुझे आज तक सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिला है। प्रधानमंत्री आवास तो दूर की बात है उन्हें शौचालय, मनरेगा तक नहीं मिल पाया है। जबकि उनका नाम योजना के पात्रता सूची में भी दर्ज है।
