खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद सबसे पहले देव भूमि नैमिषारण्य पहुंच कर शक्ति पीठ मां ललिता देवी मंदिर में माथा टेका । उसके बाद तहसील के मिश्रित के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा उपस्थित रहे । जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुना । और उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाय । यदि कोई भी अधिकारी किसी भी शिकायतकर्ता, फरियादी को अनावश्यक रूप से परेशान अथवा टालमटोल करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी । इस मौके पर राजस्व 44, पुलिस 7, विकास 2, सप्लाई 2, पीडब्लू डी 1, कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुई 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पंकज सक्सेना , प्रभारी तहसीलदार रामसूरत यादव , पुलिस क्षेत्राधिकारी , प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव के साथ ही सभी विभागो के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।