विद्यालयों में जाकर छात्राओं को किया जागरुक
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुसार प्रदेश में चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 के तहत शनिवार को पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज-5 के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में समस्त थानो के अपराध निरीक्षक,वरिष्ठ उपनिरीक्षक, महिला बीट अधिकारी कर्मचारी, समस्त सर्किलो के मिशन शक्ति संबंधित पुलिसकर्मियो के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने शासन द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत निर्गत आदेशो निर्देशो कार्ययोजना आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी दी गयी एवं निर्गत निर्देशो के अनुपालन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर संजीव त्यागी, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना इतुल चौधरी, प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक वर्मा, प्रभारी मिशन शक्ति भावना भारद्वाज मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक महिला थाना इतुल चौधरी, प्रभारी निरीक्षक खैराबाद अनिल सिंह व सीतापुर की महिला सुरक्षा दल द्वारा थाना खैराबाद क्षेत्रांतर्गत स्टडी वैल स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित कर किशोरो,बालिकाओं की सुरक्षा के तहत उनको विभिन्न टोल फ्री नम्बरों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, साइबर सम्बन्धी अपराधी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों के महिला सुरक्षा दलों मिशन शक्ति पुलिस टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्रांतर्गत ग्रामो,कस्बो,मोहल्लो,विद्यालयों,कोचिंग संस्थानों आदि में पुलिस की पाठशाला,चौपाल आदि लगाकर जागरूक करने के प्रयास के क्रम में महिलाओं,बच्चों,छात्राओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी जा रही है व महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण के लिए वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वन स्टाप सेन्टर 181, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर 102, एम्बुलेन्स सेवा 108, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय, राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।