(पिता ने बेटी को घर से साथ ले जाने वाले साढू के बेटे पर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेकने का आरोप)
(पिता की शिकायत पर लापरवाह बनी रही बिजनौर पुलिस ने नही दर्ज किया था मुकदमा)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अतरौली गांव में रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त गुरूवार को परिजनो ने सोशल मीडिया पर वायरल मृतका की फोटो से करते हुये कोतवाली पहुंचकर पुलिस से रेलवे ट्रैक पर मिला शव बेटी का होने की बात कही।जिसके बाद पुलिस संग मर्चरी पहुंचे परिजनो के शिनाख्त करने पर पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया।पीड़ित पिता ने तीन दिन पहले बेटी को घर से साथ लेकर जाने वाले साढू के बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुये बिजनौर पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की हैं।ज्ञात हो बीते बुद्ववार की दोपहर मोहनलालगंज के अतरौली गांव के बाहर से गुजरे रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवती का शव मिला था जिसकी शिनाख्त कराने में पुलिस नाकाम रही थी।गुरूवार की सुबह सोशल मीडिया पर मृतक युवती की वायरल फोटो से बिजनौर के परवरपूरब मजरा सौसिरनखेड़ा गांव निवासी भोला ने परिजनो संग कोतवाली पहुंचकर मृतका की शिनाख्त अपनी बेटी सोनी(24वर्ष) के रूप में की।पिता भोला ने बताया उसकी बेटी सोनी को बीते मगंलवार की रात साढू का बेटा राजेन्द्र निवासी गौरा थाना मोहनलालगंज बाइक से अपने घर ले गया था.बुद्ववार की सुबह साढू के घर फोन किया तो पता चला बेटी वहा नही पहुंची तो तलाशना शुरू किया लेकिन बेटी का कुछ पता नही चल सका।पीड़ित पिता ने बिजनौर पुलिस को दी गयी तहरीर में साढू के बेटे राजेन्द्र पर बेटी के साथ गलत कृत्य करने के बाद उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेकने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है ओर घटना में साढू के परिवार के भी लोगो के भी शामिल होने की आंशका जताई हैं।स्पेक्टर बिजनौर ने बताया मृतक युवती के पिता ने साढू के बेटे पर हत्या करने का आरोप लगाया है पूरे मामले की गहनता से जांच व पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।आरोपी राजेन्द्र को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही हैं।
पिता के शिकायत करने पर बिना कार्यवाही पुलिस ने बैरंग लौटाया..
पीड़ित पिता भोला ने बताया बुद्ववार की सुबह जब साढू के परिवार के लोगो ने बेटी सोनी के वहा ना आने की बात कही तो उसका दिमाग घूम गया जिसके बाद 12:00बजे के करीब बिजनौर थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर बेटी को तलाशने की गुहार लगायी लेकिन लापरवाह बनी पुलिस मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही की बजाय खुद से खोजने की बात कहकर चलता कर दिया।पीड़िता पिता ने कहा यदि पुलिस शिकायत पर चेत जाती तो शायद उसकी बेटी की जान बच जाती।
युवती का शव मिलने की भनक लगने के बाद दर्ज किया मुकदमा…
मौसेरे भाई राजेन्द्र के साथ घर से जाने के बाद लापता हुयी सोनी का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने व परिजनो के द्वारा शिनाख्त करने के बाद उनके आक्रोश को देखते हुये 24घंटे पहले पीड़ित पिता द्वारा की गयी जिस शिकायत पर बिजनौर पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया था आनन-फानन उसी तहरीर पर आरोपी राजेन्द्र के विरूद्व अपहरण की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का राग अलापने लगी।
शव घर पहुंचने पर परिजनो ने अन्तिम संस्कार करने से किया मना….
बिजनौर पुलिस की कार्यशैली व शिकायत के बाद त्वरित कार्यवाही ना करने से नाराज परिजनो ने पीएम के बाद बेटी सोनी का शव घर पहुंचने पर अन्तिम संस्कार करने से मना कर दिया ओर आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद ही दाह संस्कार किये जाने की बात पुकिस से कही।जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस के हाथ पांव फूल गये ओर वो परिजनो व पिता से बीते बुद्ववार को उनके द्वारा दी गयी तहरीर पर आरोपी पर अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज करने व दर्ज मुकदमें में बयान के आधार पर हत्या समेत अन्य धाराये बढाने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजनो का आक्रोश शांत हुआ ओर वो मृतक युवती के शव को करीब आधे घंटे बाद अन्तिम संस्कार के लिये लेकर गयें।
चार भाईयो में इकलौती बहन थी सोनी….
पीएम के बाद मृतका सोनी का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया.पिता भोला व मां सावित्री बेटी के शव से लिपटकर रोने लगी ओर बेसुध हो गयी.वही भाईयो ला भी रो रो कर बुरा हाल था सोनी अपने चार भाईयों मगंलू,उमाशंकर,ललित,रामू की इकलौती बहन थी ओर वो सबसे छोटी थी इस लिए दुलारी थी,अचानक से सोनी की मौत से पुरा परिवार सदमें में आ गया।वही रिश्तेदार व ग्रामीण भी परिवार का करूणा क्रदंन देख अपने आंसू नही रोक सके।