खबर दृष्टिकोण संवाद
बदलापुर, जौनपुर। शारदीय नवरात्रि 2024 के प्रथम दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद जौनपुर में मिशन शक्ति पंचम चरण का गुरुवार की दोपहर लगभग 1 बजे शुभारंभ किया गया, जिसके तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बदलापुर तहसील के तियरा गांव की निवासी कुश्ती खिलाड़ी नम्रता यादव को 51,000 की पुरस्कार राशि तथा खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति जौनपुर द्वारा 25,000 की सहायता राशि दी गयी।
बता दे कि नम्रता यादव देश का प्रतिनिधित्व 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक ग्रीस में आयोजित होने वाले विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में करने जा रही हैं जिसके लिए उन्हें जिलाधिकारी ने शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सुश्री नम्रता का चयन प्रोत्साहन हेतु किये जाने हेतु जनपद के मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम को भी धन्यवाद दिया। उक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चौहान, क्षेत्राधिकारी नगर देवेन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, फुटबाल कोच चन्दन सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय ने प्रतिभाग किया।