दलित महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
गुलावठी, खबर दृष्टिकोण संवाददाता। इकराम खान
सिकंदराबाद बस स्टैंड पर रेस्टोरेंट का संचालन करने वाले एक दलित महिला ने एक रेहड़ी दुकानदार पर जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने का आरोप लगाया है तथा गुलावठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में सतवीर निवासी सिकंदराबाद रोड निकट गायत्री पब्लिक स्कूल गुलावठी को नामजद किया गया है।
गाजियाबाद के राहुल विहार निवासी महिला सुमन ने रिपोर्ट में कहा है कि वह गुलावठी में सिकंदराबाद बस स्टैंड पर एक रेस्टोरेंट का संचालन करती है। उसके दुकान के पास ही खाने की रेहड़ी लगाने वाला एक व्यक्ति उससे व्यवसायिक रंजिश मानता है। महिला के अनुसार आरोपी ने उस पर भद्दी टिप्पणी की तथा ग्राहकों को खाना न खरीदने को लेकर उकसाया। आरोपी ने उसकी जाति को लेकर भी ग्राहकों ने अर्नगल बातें की तथा व्यापार समेटकर चले जाने को कहा। पुलिस ने आरोपी सतवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।