खुब चले लाठी- डंडे, मुकदमा दर्ज
बिजनौर, । टोल प्लाजा पर टोल की पर्ची को लेकर एक कार चालक व टोल कर्मी के साथ हुई कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों पक्ष घायल हो गए। दोनों पक्षों ने नगीना थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। टोल प्लाजा पर हुई मार पिटाई का सोशल मीडिया पर वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।थाना नूरपुर के मोहल्ला शहीद नगर निवासी शकील अहमद ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वह अपने परिवार के साथ धामपुर होते हुए नगीना आ रहा था जैसे ही वह बुधवार की दोपहर करीब 1:00 बजे नगीना धामपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 74 स्थित ग्राम पुरैना के पास बने टोल प्लाजा पर पहुंचा तो टोल कर्मी कुलदीप से टोल की रसीद को लेकर विवाद हो गया जिस पर कुलदीप ने अपने तीन साथियों से उस पर लाठी डंडों से मारपीट व गाली गलौज की।इधर टोल कर्मी कुलदीप ने दी तहरीर में कहा है कि गाड़ी पर फास्ट टैग न लगा होने के कारण उन्होंने कार चालक को कैश लाइन में जाने के लिए कहा जिस पर उसने रसीद कटाने से मना करते हुए टोल कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया और गाली गलौज करते हुए केविन की कुर्सी आदि तोड़ दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।