ओ एन सरोज ब्यूरोचीफ
ख़बर दृष्टिकोण बाराबंकी
जनपद में उत्तर प्रदेश शासन के परिवहन विभाग के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 02.10.2024 से 16. 10.2024 तक मनाया जाना निर्धारित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 02.10.2024 को महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर जनपद बाराबंकी के पटेल तिराहे के निकट कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व सांसद/अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत, एमएलसी अवनीश पटेल, जिला अध्यक्ष भाजपा अरिवन्द मौर्य पूर्व एलएलसी हरगोविन्द, विश्वजीत प्रताप सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), अयोध्या, अंकिता शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), बाराबंकी, संतोष देव पाण्डेय जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, सुमित त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, बाराबंकी, रविचन्द्र त्यागी, यात्री/मालकर अधिकारी, बलवन्त सिंह यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), बाराबंकी, दीपक जैन, समाजसेवी राजेन्द्र त्रिपाठी, स्काउट मास्टर, शैलेन्द्र सिंह चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाईटी, अंगद वर्मा, एनजीओ बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के अध्यक्ष नागेश पटेल, अध्यक्ष ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन, बाराबंकी एवं परिवहन विभाग के
समस्त कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में मंत्रीगण तथा अन्य सम्मानित जन-प्रतिनिधियों का स्वागत उपस्थित अधिकारीगणों द्वारा पुष्प गुच्छ, बैज तथा सड़क सुरक्षा कैप पहनाकर किया गया। इसके प्रश्चात सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अंकिता शुक्ला के द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उदबोधन स्वागत किया गया । जिसके पश्चात वहां उपस्थित अन्य अधिकारियों तथा मंत्रीगण द्वारा भी जन-सामान्य को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मंत्री संतीश चन्द्र शर्मा की उपस्थिति में वहां उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित शपथ दिलायी है गयी तथा परिवहन विभाग की प्रचार वाहन, यातायात विभाग तथा जनपद के डीलरों के द्वारा प्रतिभाग किये गये बाईकर्स के साथ सड़क सुरक्षा रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।